scorecardresearch
 
Advertisement

Mehbooba Mufti ने फिर अलापा पुराना राग, Pakistan से वापस बातचीत करने की मांग, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Mehbooba Mufti ने फिर अलापा पुराना राग, Pakistan से वापस बातचीत करने की मांग, देखें स्पेशल रिपोर्ट

24 जून को प्रधानमंत्री के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक में महबूबा मुफ्ती के आने पर सस्पेंस था. महबूबा ने सियासी सस्पेंस को विराम दे दिया लेकिन पुराने राग से नया विवाद खड़ा कर दिया. सर्वदलीय बैठक में महबूबा आएगी लेकिन वार्ता की टेबल पर जब बात होगी तो उनका एजेंडा क्लियर है. उन्होंने मांग की है कि आर्टिकल 370 की वापसी हो, राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए , साथ ही पाकिस्तान के साथ वार्ता के टेबल पर फिर से वापस आया जाए. देखें वीडियो.

Gupkar alliance to attend PM Modi all-party meet on June 24. By this suspense on Mehbooba Mufti's arrival came to an end. But again she created controversies with her statement. She demanded the restoration of Article 370, the release of political prisoners, as well as dialogue with Pakistan. Watch video.

Advertisement
Advertisement