आपको दिखाते हैं कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग एनकाउंटर में 3 अफसरों की शहादत पर कैसे देश का खून खौल रहा है, और भारत बदला मांग रहा है. कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट की शहादत पर देश गम और गुस्से में है. परिवारों में मातम पसरा है, हर किसी की आंखें नम हैं.
Let us show you how the country's blood is boiling over the martyrdom of 3 officers in the Anantnag encounter of Jammu and Kashmir, and India is demanding revenge. The nation is sad and angry over the martyrdom of Colonel Manpreet, Major Ashish and DSP Humayun Bhat of Jammu and Kashmir Police. There is mourning in the families, everyone's eyes are moist.