मध्य प्रदेश में इस वक्त राजनीतिक भूचाल आया है. उपचुनाव से पहले हंगामा मचा हुआ है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बयान देकर बुरे फंस गए हैं. कमलनाथ ने चुनावी रैली में बीजेपी नेता इमरती देवी का मजाक उड़ाते हुए, उनको लेकर कुछ अपशब्द कहे. अब बीजेपी ने इसे महिलाओं की इज्जत का मुद्दा बना लिया है. कमलनाथ ने इस पूरे मुद्दे पर आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. कमलनाथ ने जो कुछ कहा, उसे वो पूरी तरह से संसदीय बता रहे हैं. इतना ही नहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर भी वार किया और कहा है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में छल किया. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, सईद अंसारी के साथ.