अभिनेत्री कंगना रनौत यूं तो पंगा लेने के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सबसे बड़ा पॉलिटिकल पंगा ले लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत से कल उनकी जंग शुरू हुई थी, आज वो जंग बाप और औकात तक आ गई. कंगना की सीधे सीधे सरकार से ठन गई. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें महाराष्ट्र में न आने की नसीहत दी, तो कंगना ने ट्वीट करके कहा-9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, किसी के बाप की हिम्मत हो तो रोककर दिखाए. कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को खुला चैलेंज दे दिया तो शिवसेना भी फ्रंटफुट पर आ गई. शिवसेना ने कंगना के बयान को मराठा प्राइड से जोड़ दिया. कंगना ने पलटवार करते हुए कहा कि मराठा प्राइड की बात करने वालों ने मराठा प्राइड के लिए क्या किया. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.