scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Vs Shiv Sena: कंगना का रण कांग्रेस के लिए नौटंकी? देखें स्पेशल रिपोर्ट

Kangana Vs Shiv Sena: कंगना का रण कांग्रेस के लिए नौटंकी? देखें स्पेशल रिपोर्ट

कंगना रनौत अब मुंबई छोड़कर अपने घर मनाली पहुंच गई हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि महाराष्ट्र सरकार से उनकी जंग खत्म हो गई है. कंगना तो और भी हमलावर हो गई हैं. मुंबई से निकलकर मनाली पहुंचने तक कंगना उद्धव सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला करती रहीं. कंगना ने आज फिर मुंबई को पीओके बताया. शिवसेना को सोनिया सेना कहा और आदित्य ठाकरे को ड्रग रैकेट और सुशांत के हत्यारों का साथी तक बता दिया. कंगना रनौत और शिवसेना में आर या पार की जंग चल रही है. कंगना रनौत ने आग में घी डालते हुए इस लड़ाई में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी घसीट लिया. शिवसेना इस पर तिलमिला उठी. शिवसेना नेताओं के ट्वीट मर्यादा पार करने लगे. सामना के संपादकीय में भी कंगना रनौत पर हमला किया गया. स्पेशल रिपोर्ट में देखिए महाराष्ट्र का घटनाक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement