कभी एक छोटे से मकान में रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पास आज देश से लेकर विदेश तक प्रॉपर्टियां हैं. छापेमारी के दौरान पीयूष के ठिकानों से कैश की बरामदगी से अफसरों का माथा ठनका हुआ हैं, सवाल यही हैं कि आखिर पीयूष जैन इत्र का कौन सा ऐसा धंधा कर रहा था कि इतनी बेतहाशा कमाई हुई. मकान की दीवारों से लेकर तहखानों में नोटों को छिपाना पड़ा. अब तक की छापेमारी में हुई बरामदगी यही गवाही दे रही है कि पीयूष जैन तो काली कमाई की टकसाल है. सूत्रों के अनुसार, सिर्फ 15 वर्षों में पीयूष जैन एक साधारण कारोबारी से नंबर-2 की कमाई का किंग बन गया. इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जैसे कि क्या पीयूष जैन का किसी बड़े नेता से कनेक्शन? और क्या है पुरानी गाड़ी और पैसे के लेन-देन का रिश्ता? देखें स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.