कर्नाटक में हिजाब पर बवाल मचा हुआ है. स्कूल और कॉलेज शिक्षा का मंदिर है. लेकिन कर्नाटक में अब शिक्षा का यही मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया है. स्कूल-कॉलेजों में तालीम की जगह तनाव पसरा हुआ है. मुस्लिम छात्राएं खुलकर सरकार के उस फैसले का विरोध कर रही हैं जो उन्हें कॉलेज कैंपस में हिजाब पहनने से रोकता है. वहीं दूसरी तरफ हिंदू छात्र और छात्राएं कॉलेज कैंपस में हिजाब का जमकर विरोध कर रहे हैं. अब यही विरोध कर्नाटक में बड़े बवाल की वजह बन गया है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Karnataka hijab row: A video has emerged that shows a mob chanting 'Jai Shri Ram' accosting a girl outside a college. The girl, in turn, responds with 'Allah-hu-Akbar'. Watch this bulletin to know more.