ऑरपरेशन एक्स. यही नाम था 26/11 के गुनहगार आमिर अज़मल कसाब को फांसी देने के गोपनीय ऑपरेशन का. आज सुबह सात बजकर 36 मिनट पर पुणे के यरवडा जेल में कसाब को फांसी पर लटकाया गया. पूरा ऑपरेशन इतना गोपनीय था कि फांसी दिए जाने के बाद ही देश को इसकी खबर मिल पाई.