बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. 2020 के चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद आरजेडी को सिर्फ 19 सीटें मिली थीं. अब लालू के सामने सवाल है कि कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा जाए या अकेले. कांग्रेस के साथ गठबंधन का नतीजा अच्छा नहीं रहा है, और अकेले लड़ने पर केजरीवाल जैसी स्थिति का डर है.