भारत का दुश्मन नंबर-एक लश्कर-ए-तैयबा एक बार फिर हमले की तैयारी में है. हमला इस बार भी समंदर के रास्ते ही हो सकता है. अमेरिका से जारी एक रिपोर्ट में जो नया खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक लश्कर के मरीन विंग को खाड़ी से मदद मिल रही है. यानी खतरा बरकरार है.