मौत जब आती है तो बस एक पल में सबकुछ लेकर चली जाती है. जब भी कोई मौत से बाल बाल बचता है तो उसे लोग चमत्कार कहते हैं. जर्मनी में ऐसा ही चमत्कार हुआ. एयरपोर्ट पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और विमान ने आग पकड़ ली. विमान में सवार 78 मुसाफ़िरों की जान अटकी रही.