2019 लोकसभा चुनावों के अंतिम दौर का चुनाव प्रचार आज थम गया है. शाम को पांच साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. हालांकि मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ अपनी बात कही, किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया, सारे सवालों के जवाब अमित शाह ने दिए. मजेदार बात ये थी कि जिस वक्त मोदी और शाह बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी वक्त राहुल गांधी ने भी कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला रखा थी.
As the Lok Sabha Elections are about to end, BJP President Amit Shah conducted press conference along with Prime Minister Narendra Modi. While addressing the press conference PM Modi spoke his heart out and did not answer any of the questions. One of the strange things which happened during the BJP Press conference was that in the mean time Congress President also addressed his press conference. Watch video to know more information.