scorecardresearch
 
Advertisement

Maa Kali Poster Controversy: देशभर में लीना की गिरफ्तारी की मांग, श‍िवराज सरकार ने उठाए सख्त कदम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Maa Kali Poster Controversy: देशभर में लीना की गिरफ्तारी की मांग, श‍िवराज सरकार ने उठाए सख्त कदम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

कनाडा में भारतीय मूल की फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई लगातार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रही हैं. पहले लीना ने अपनी डॉक्युमेंट्री 'काली' के पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया. और अब उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के गेटअप में दो कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया है. अब लीना की इस नई पोस्ट से देशभर बवाल मचा हुआ है. लीना के खिलाफ एफआईआर पर एफआईआर हो रही हैं, लीना की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. साथ ही मध्य प्रदेश में लीना के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की भी कार्रवाई शुरु हो गई है. लोग ये भी कह रहे हैं कि लगता है लीना से सब जानबूझकर कर रही हैं. तो क्या होगा लीना का अगला कदम, देखें स्पेशल रिपोर्ट में.

Filmmaker Leena Manimekalai is continuously hurting Hindu sentiments by posting something controversial about the Hindu gods. And after posting about the Maa Kaali, she has now posted about Lord Shiva and goddess Parvati. Everyone in India is filled with rage because of these posts. While MP Government is all set to take strict actions against Leena Manimekalai. So what will be the next step for Leena Manimekalai? Watch Special Report.

Advertisement
Advertisement