भक्तों की धन वर्षा भगवान का खजाना बनकर आपको चौंका देगी. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर का 500 साल पुराना खजाना खुल चुका है. इस मंदिर के बंद कमरों से जो खजाना निकल रहा है उसे जांचा और परखा जा रहा है. इसका मूल्यांकन अरबों में होने की बात की जा रही है.