scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में संपूर्ण Lockdown के संकेत, क्यों विपक्ष ने जताया ऐतराज?

Maharashtra में संपूर्ण Lockdown के संकेत, क्यों विपक्ष ने जताया ऐतराज?

महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. मुंबई में सभी दलों की वर्चुअल बैठक बुलाई गई थी, जिसमें लॉकडाउन लगाने के फैसले पर बातचीत की गई. दरअसल कोरोना पर लगाम के लिए बुलाई गई इस बैठक में सीएम उद्धव ने साफ कहा कि महाराष्ट्र में एक सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन जरुरी है और इसके सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं. हालांकि बैठक में मौजूद विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस और एमएनएस ने संपूर्ण लॉकडाउन का विरोध किया. आखिर क्यों महाराष्ट्र में गहराता जा रहा है कोरोना संकट, देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Saturday favoured imposing lockdown and strict restrictions in the state in the wake of the rapidly rising number of Covid-19 cases and the worsening situation at hospitals. Participating in the all-party meet, senior BJP leader and former CM Devendra Fadnavis said while taking any decision, the government must think about the common people and businesses, and they should be provided with a financial relief package. Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement