आज बाम्बे हाईकोर्ट ने देश को बताया है कि धर्म निजी विश्वास है, इसका सार्वजनिक प्रदर्शन जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए. जिनके पास बड़े संवैधानिक पद हैं उन्हें और ज्यादा जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए. ये बात अदालत ने सांसद नवनीत राणा बनाम महाराष्ट्र सरकार केस की सुनवाई के दौरान कही है. अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का दावा किया था. महाराष्ट्र पुलिस ने सांसद और उनके विधायक पति को अरेस्ट किया फिर उनपर देशद्रोह का मुकदमा लगा कर दोनो पति पत्नी को अलग अलग जेल में बंद कर दिया है. आज सांसद और उनके विधायक पति खुद पर लगे एक आरोप को रद्द करवाने बांबे हाईकोर्ट गए तो कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी. देखें स्पेशल रिपोर्ट.