scorecardresearch
 
Advertisement

एंडरसन ने लांघी मर्यादा, मैदान में जवाब देंगे: धोनी

एंडरसन ने लांघी मर्यादा, मैदान में जवाब देंगे: धोनी

जेम्स एंडरसन का रविंद्र जडेजा के साथ कथित झड़प को लेकर उठा विवाद बुधवार को एक बार फिर भड़क उठा. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जेम्स एंडरसन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'पहले टेस्ट मैच के दौरान एंडरसन ने सीमा रेखा तोड़ी थी और व्यवहार ठीक नहीं था.' उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि खिलाड़ी आक्रामक रहे, कुछ बातें कहें लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह सीमाओं का उल्लंघन नहीं करें.'

MAHENDRA SINGH DHONI SAID EVERYBODY SHOULD ACT IN GAME SPIRIT

Advertisement
Advertisement