करीब 4 हजार साल पुरानी ममी पिछले 4 साल में ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रही है. हैदराबाद के स्टेट म्यूजियम में रखी मिस्र से लाई गई ममी ऑक्सीजन की कमी के कारण खराब होने लगी है. ममी की सुरक्षा कवच कमजोर हो गई है और वह खुलने लगी है.