अमेरिका फिर से बराक ओबामा का हो गया है, दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति के तौर पर बराक ओबामा दोबारा चुन लिए गए हैं. ओबामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को करारी शिकस्त दी और बड़ी जीत हासिल कर ली, लेकिन कैसे मिली ओबामा को ये जीत, कौन है इस जीत के पीछे. इस शख्सियत का नाम है मिशेल ओबामा. शिकागो में ओबामा ने गर्व से कहा उनकी कामयाबी उनकी पत्नी मिशेल हैं और जीत का पूरा श्रेय उन्हें जाता है.