चुनाव पांच राज्यों पर है लेकिन सबकी नजरें बंगाल पर हैं. वहीं बंगाल जहां ममता बनर्जी और मोदी-शाह में सीधी चुनावी भिड़ंत हैं. चुनावों की डेट का ऐलान होते ही ममता बनर्जी ने पहला हमला कर दिया है. क्या मतदान को 8 चरणों में बांटने के पीछे कोई सियासी एजेंडा है या फिर बंगाल की हाईप्रोफाइल लड़ाई को देखते हुए किया गया है. देखें ममता के आरोप और बंगाल के सियासी समीकरण पर स्पेशल रिपोर्ट.