scorecardresearch
 
Advertisement

मूड ऑफ द नेशन: कोरोना से लेकर चीन विवाद पर देखें क्या है जनता की राय

मूड ऑफ द नेशन: कोरोना से लेकर चीन विवाद पर देखें क्या है जनता की राय

साल 2020 कई बड़ी- बड़ी चुनौतियां लेकर आया है. एक तरफ कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है तो दूसरी तरफ सरहद पर चीन लगातार नई-नई पैंतरेबाजी अपना रहा है. आज आपके सामने आजतक ने इन्ही मुद्दों पर देश की जनता का मूड जानने की कोशिश की. मूड ऑफ द नेशन के नाम से किए गए इस सर्वे में 59 फीसदी लोग मानते हैं कि सीमा विवाद पर भारत को चीन के साथ युद्ध करना चाहिए.जब आजतक ने लोगों से पूछा कि क्या भारत युद्ध में चीन से जीत सकता है. तो बंपर बहुमत के साथ 72 फीसदी लोगों ने कहा कि हां भारत युद्ध में चीन को हरा देगा.

Advertisement
Advertisement