scorecardresearch
 
Advertisement

80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, हजारों हुए बेघर, देखें Maharashtra की बारिश पर स्पेशल रिपोर्ट

80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, हजारों हुए बेघर, देखें Maharashtra की बारिश पर स्पेशल रिपोर्ट

मॉनसून की बारिश महाराष्ट्र में लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई. 80 लाख लोग बारिश से आई बाढ़ से प्रभावित हैं. हजारों लोगों को बारिश ने बेघर कर दिया. लेकिन खतरा अभी टला नहीं हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटे महाराष्ट्र के कई जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश की संभावना है. आखिर महाराष्ट्र में बारिश के ब्रेक फेल के पीछे क्या कोई बड़ा खतरा है? क्या बड़ी तबाही का ट्रेलर है जो बाढ़ और भूस्खलन की शक्ल में महाराष्ट्र में दिखा? देखें स्पेशल रिपोर्ट.

80 lakh people are affected by the floods caused by the rains in Maharashtra. Thousands of people are homeless. But the danger is not over yet. Meteorologists say that there is a possibility of record-breaking rain in many districts of Maharashtra in the next 48 hours. Is this a trailer of big devastation in Maharashtra? Watch special report.

Advertisement
Advertisement