मुंबई की शक्ति मिल का कंपाउंड लोगों के दिलों में दहशत भर रहा है. खंडहर में बदल चुके इस शक्ति मिल के कंपाउंड में गुरुवार की शाम जो कुछ हुआ, उससे देश स्तब्ध है. जी हां वीरान पड़ी शक्ति मिल में 22 साल की एक फोटो जर्नलिस्ट के साथ 5 दरिंदों ने गैंगरेप किया. उसके साथ हैवानियत का सारी हदें पार कर दीं. दरिंदों ने फोटो जर्नालिस्ट के साथी को बांधकर डाल दिया .और शक्ति मिल में दरिंदगी की हदें लांघते रहे.