मानसून का ना जाने ये कैसे मिजाज है, मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है, और दिल्ली बूंदों को तरस रही है. सवाल ये है कि दिल्ली में मानसून आ चुका है तो फिर बारिश क्यों नहीं हो रही है. दिल्ली बादलों की बेरुखी से परेशान है और मुंबई मानसून की मेहरबानी से.