सुनंदा पुष्कर इस दुनिया से चली गईं. उनके साथ चले गए तमाम राज, तमाम रहस्य, तमाम सवालों के जवाब. किसी खूबसूरत पहेली की तरह थीं सुनंदा. ऐसी पहेली, जो हमेशा सुलझी दिखती थीं, लेकिन अनसुलझी ही इस दुनिया से विदा हो गईं...