scorecardresearch
 
Advertisement

Nancy Pelosi in Taiwan: नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से बौखलाया चीन, नहीं जाने की दी थी हिदायत

Nancy Pelosi in Taiwan: नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से बौखलाया चीन, नहीं जाने की दी थी हिदायत

Nancy Pelosi in Taiwan: चीन की धमकियों के बीच अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंच गई हैं. उनका प्लेन ताइपे के एयरपोर्ट पर उतरते ही चीन और बौखला गया. चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि अमेरिका खतरनाक जुआ खेल रहा है और अब जो गंभीर परिणाम होंगे उसकी जिम्मेदारी अमेरिका को लेनी होगी. चीन लगातार नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे का विरोध कर रहा था. चीन का कहना है कि अमेरिका अबतक 'वन चाइना' के सिद्धांत को फॉलो करता रहा है. देखें ये वीडियो.

US House Speaker Nancy Pelosi has landed in Taiwan, drawing sharp reaction from China, which considers Taiwan as its own. China sees official American contact with Taiwan as encouragement to make the island’s de facto independence permanent. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement