ऐसा नरकलोक जहां दो जून की रोटी और चंद सिक्कों के लिए बेटियां हवस का शिकार बन रही हैं. ये नरकलोक है दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर बुंदेलखंड के चित्रकूट में. जहां गरीबों की नाबालिग बेटियां खदानों में काम करने के लिए मजबूर हैं, लेकिन ठेकेदार और बिचौलिये उन्हें काम की मजदूरी नहीं देते. मजदूरी पाने के लिए इन बेटियों को करना पड़ता है अपने जिस्म का सौदा. देखें आजतक की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.