अगले छह दिन नारायण साईं के लिए सबसे मुश्किल भरे दिन साबित होने जा रहे हैं. सूरत पुलिस ने नारायण साईं से सच उगलवाने का ऐसा इंतजाम किया है कि एक बार सच बोलने के बाद खुद नारायण साईं भी पीछे नहीं हट सकता. नारायण साईं ने पाखंड का भगवान बनकर जितने भी पाप किए हैं, जितनी भी लड़कियों की आबरू के साथ वो खेला है, उसका सारा सच कैमरे में रिकॉर्ड होने जा रहा है. ऐसा इसलिए ताकि कोर्ट में नारायण साईं के खिलाफ़ सूरत पुलिस पुख्ता सबूतों के साथ पहुंचे.