चाय पिलाने निकल पड़े हैं नरेंद्र मोदी. 300 शहर, एक हज़ार टी स्टॉल और पूरी 2 करोड़ जनता. इसे ऐसा वैसा मत समझिएगा, ये चाय 2014 का बिगुल है. एक-एक घूंट के साथ सत्ता का सपना जुड़ा है.