दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस सुबह-सुबह ही मुल्तवी कर दिया. सुबह करीब साढ़े दस बजे कार्यवाही शुरू हुई और आधे घंटे बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख मुकर्रर कर दी. कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 19 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे पेश होने का आदेश दिया है. यानी फिलहाल 11 दिन के लिए दोनों को पेशी से छूट मिल गई.