scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Navjot Singh Sidhu के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी ? देखें स्पेशल रिपोर्ट

क्या है Navjot Singh Sidhu के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी ? देखें स्पेशल रिपोर्ट

आज पंजाब में बदलते सियासी समीकरणों पर सबकी नजर हैं, किसी को नहीं पता कि अगले पल क्या होने वाला है. सिद्धू इस्तीफा वापस लेंगे या फिर इस्तीफा मंजूर हो जाएगा? आखिर सिद्धू के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी क्या है? कांग्रेस की महाभारत में इतने ट्विस्ट एंड टर्न आ चुके हैं कि पॉलिटिकल पंडितों को भी माथापच्ची करनी पड़ रही है. सिद्धू ने पहले तो कैप्टन अमरिंदर से बगावत कर उन्हें कुर्सी से हटवा दिया. फिर खुद प्रदेश अध्यक्ष के ओहदे से इस्तीफा देकर कांग्रेस आलाकमान को धर्मसंकट में डाल दिया. सवाल बड़ा है क्योंकि इस्तीफा देने के बाद सिद्धू हथियार डालने को तैयार नहीं और आलाकमान कह रहा है कि कोई इस्तीफा अब तक मिला नहीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Two days after the swearing-in of the rejigged Punjab Congress Cabinet, PPCC chief Navjot Singh Sidhu Tuesday dropped his resignation bomb, tweeting out the letter to Sonia Gandhi about him stepping down as state Congress chief. But what led him to take this step? Watch special report.

Advertisement
Advertisement