आसाराम पर एक और सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है. आसाराम पर लगा है एक बेशरम बीमारी का आरोप. इस बीमारी से आसाराम को क्या हुआ, ये बीमारी बाबा को फंसाएगी या बचाएगी, खुलासा इसका भी होगा, लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को ज़मानत नहीं मिली है. बल्कि एक हैरान करने वाली बीमारी पीछे लग गई.