NIA से खुद को बचाने के लिए, ऐसा प्लान बनाया कि घंटों तक नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेने के लिए, छटपटाती रही. झांसी के मुफ्ती ने मस्जिद से एक अनाउंसमेंट की, और महिलाओं की भीड़ ने मुफ्ती को ले जाने के लिए आई. NIA और यूपी एटीएस से मुफ्ती को छुड़ा लिया. विदेशी फंडिंग के मामले में NIA एक ऑन लाइन मदरसा चलाने वाले मुफ्ती के घर रेड डाली. लेकिन जब 8-10 घंटे की पूछताछ के बाद मुफ्ती को हिरासत में लेकर निकली, तो महिलाओं ने दो दो एजेंसियों की परेड करा दी. देखें स्पेशल रिपोर्ट.