क्या 22 जनवरी को नहीं हो पाएगी निर्भया के गुनहगारों की फांसी? हाईकोर्ट में निर्भया कांड के दोषी मुकेश ने डेथ वारंट को चुनौती दी थी. दलील ये थी कि जब तक दया याचिका पर राष्ट्रपति का फैसला नहीं आ जाता, तब तक फांसी नहीं दी जा सकती. इस वीडियो में देखें फांसी की तारीख टलने के कयासों पर कैसे बिफर पड़ीं निर्भया की मां.