आज नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो बन गए, लेकिन उनके सामने इस बार चुनौतियों का अंबार है. बीजेपी की ताकत नीतीश की जेडीयू से करीब करीब दोगुनी है. यही वजह है कि नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के दो दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली. सवाल ये उठ रहे हैं कि इस सरकार में नीतीश की आखिर कितनी चलेगी. नीतीश सरकार में एनडीए ने संतुलन साधने के साथ साथ जातीय समीकरण साधने की भी कोशिश की है. बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे से हैं. जेडीयू और बीजेपी के पांच पांच मंत्री बनाए गए हैं. जीतनराम मांझी के बेटे को मंत्री पद मिला है जबकि वीआईपी दल के मुखिया मुकेश सहनी को भी मंत्री बनाया गया है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.