अब ठंड सबको दंड देने आयी है. जिस वक्त ठंड के जाने का समय होता उस वक्त सर्दी फिर से सितम ढाने के मूड में आ चुकी है. राजधानी दिल्ली समेत, उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में कोहरा कोहराम मचा रहा है. मौसम विभाग कोहरा बढ़ने और बारिश की चेतावनी दे रहा है.