गुजरात पुलिस को आसाराम की ट्रांज़िट रिमांड मिली है. 25 अक्टूबर तक आसाराम गुजरात पुलिस के शिकंजे में रहेंगे, क्योंकि गुजरात में भी हैं आसाराम के गहरे राज़. गुजरात की लड़कियों ने बाबा पर रेप और यौन शौषण का आरोप लगाया है, तो खुलासा गुजरात के सबसे बदनाम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीजी वंजारा से साठ-गांठ का भी हो रहा है.