आर्कटिक पर बढ़ती गर्मी और पिघलती बर्फ़ कोई नई ख़बर नहीं है. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने जो नया रिसर्च किया है उसके मुताबिक आर्कटिक पर तापमान इतना बढ़ चुका है जितना पिछले 2 हज़ार सालों में कभी नहीं रहा.