गंगा का गुमान बना रहे. हिंदुस्तान की हसरतों को गंगा ने किनारे लगाया. जिसे गंगा ने अपनाया उसे देश ने अपना मुकद्दर सौंप दिया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. गुरुवार को मोदी सरकार ने एक महीना पूरा किया. ऐसे में हम पहुंचे काशी, यह जानने की इस एक महीने में कितनी बदली गंगा की नगरी.