चल पड़ी है महंगाई एक्सप्रेस...एक ऐसी एक्सप्रेस, जो चलती ही जा रही है, जिसका न तो कोई अंत है, न ही कोई गंतव्य. पेट्रोल और टमाटर की मार से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों ने जेब पर हल्ला बोल दिया है.