यूपी विधानसभा में सोमवार को निराशाजनक माहौल देखने को मिला. योगी सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले ही सत्र में विपक्ष के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सारी मर्यादाएं तार-तार कर दीं. राज्यपाल के भाषण के दौरान सपा विधायकों ने कागज के गोले बनाकर आसन की तरफ फेंके.सपा विधायक यूपी सरकार के 50 दिन पूरे होने पर सरकार की नाकामियों पर अपना विरोध जता रहे थे. अखिलेश यादव की पार्टी के विधायकों ने यूपी सरकार पर वादाखिलाफी और अपराध नियंत्रण में विफल होने का आरोप लगाया.