scorecardresearch
 
Advertisement

फंस गई Aghadi सरकार, अब क्या करेंगे Sharad Pawar? देखें स्पेशल रिपोर्ट

फंस गई Aghadi सरकार, अब क्या करेंगे Sharad Pawar? देखें स्पेशल रिपोर्ट

महाराष्ट्र में शुक्रवार को मुंबई के पुलिस कमिश्नर को हटाया गया और उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही लेटर बम से उद्धव सरकार को अपनी सबसे बड़ी मुश्किल में डाल दिया. अपनी चिट्ठी में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था. इस खुलासे के बाद बीजेपी महाराष्ट्र की सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, जिसका जवाब देने के लिए आज शरद पवार सामने आए. लेकिन सवाल ये है कि अनिल देशमुख रहेंगे या जाएंगे? शरद पवार के घर जो बैठक चल रही है उस बैठक के ठीक पहले संजय राउत, शरद पवार से मिलने उनके दिल्ली निवास पर पहुंचे. इस मुलाकात के लिये राउत सीधे मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे. आखिर सियासी घमासान की क्या है वजह, देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Maharash government is facing a political crisis. The Bharatiya Janata Party (BJP) has cornered the Maha Aghadi govt over Mumbai's ex-top cop Param Bir's letter that alleged that Home Minister Anil Deshmukh wanted police officers to collect at least Rs 100 crore from city bars and hotels every month.

Advertisement
Advertisement