वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा कभी कुछ नहीं मिलता, मगर इंसान हमेशा इस कहावत को चुनौती देता रहता है. वो दौलत और शोहरत पाने का शॉर्टकट तरीका ढूंढता रहता है. ऐसा ही एक शॉर्टकट छिपा है राजस्थान के एक वीरान किले में, वो भी चमत्कारी पारस की शक्ल में.