नए साल की शुरुआत में ही 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली सर्दी अब नए-नए रंग ले रही है. पहाड़ों पर जहां जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, वहीं दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट बदल कर हैरान कर दिया. सुबह से ही आसमान बरस रहे हैं और अगले तीन दिनों तक बादल जाने वाले नहीं हैं. बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में पारा 7 डिग्री से ज्यादा गिर गया. मौसम विभाग ने दो दिनों तक लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है. वहीं जनवरी में हुई बारिश गाजियाबाद के मुरादनगर में जानलेवा साबित हुई. यहां श्मशान घाट की बिल्डिंग गिरने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.