scorecardresearch
 
Advertisement

आजकल बदले-बदले क्यों नजर आ रहे हैं Nitish Kumar के सुर? देखें स्पेशल रिपोर्ट

आजकल बदले-बदले क्यों नजर आ रहे हैं Nitish Kumar के सुर? देखें स्पेशल रिपोर्ट

पेगासस पर मंगलवार को विपक्ष की मीटिंग हैं. बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस पर बड़ा बयान दिया है. NDA के सहयोगी नीतीश कुमार ने साफ कहा कि पेगासस की जांच होनी चाहिए. अभी तक जासूसी के मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेर रखा है, अब उसी मुद्दे पर नीतीश ने जांच की मांग करके मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. यहां नीतीश कुमार के सियासी संकेतों को भी समझना जरूरी है, बीते कुछ दिनों में नीतीश कुमार के कई बयान बीजेपी के विचारों से मेल नहीं खाते. ऐसे में सवाल उठता है कि क्यों बदले-बदले नजर आ रहे हैं नीतीश कुमार के सुर.

Rahul Gandhi called a meeting over Pegasus row on Tuesday. Before the meeting, Bihar Chief Minister Nitish Kumar has given a big statement on Pegasus. . NDA ally Nitish Kumar clearly said that Pegasus should be investigated. This statement of Nitish Kumar increasing trouble for the BJP, because from the last few days many statements of Nitish Kumar do not match with the stand of BJP. Watch video.

Advertisement
Advertisement