scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Case: PFI ने ली हाथरस में साजिश की सुपारी? देखें स्पेशल रिपोर्ट

Hathras Case: PFI ने ली हाथरस में साजिश की सुपारी? देखें स्पेशल रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश को दहलाने की ये साजिश तो इंटरनेशनल थी. जी हां इस साजिश को कामयाब बनाने कि लिए विदेशों से पैसा आ रहा था. इस साजिश में करीब 100 करोड़ रुपये की फंडिंग सामने आई है. 50 करोड़ रुपये तो सिर्फ मॉरीशस से आए हैं. अब इस पूरे मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कर रहा है. हम ये भी बताएंगे कि पूरे मसले पर हाथरस के बूलगढ़ गांव में इसका वक्त क्या माहौल है और वहां के लोगों का क्या कहना है. दंगों की साजिशों से लेकर पीएफआई की फंडिंग तक गांव वाले क्या कह रहे हैं? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement