scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: Human Rights पर 'सेलेक्टिव एप्रोच'! PM Modi ने समझाई फिलॉस्फी

स्पेशल रिपोर्ट: Human Rights पर 'सेलेक्टिव एप्रोच'! PM Modi ने समझाई फिलॉस्फी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानवाधिकार हनन को लेकर सेलेक्टिव अप्रोच की व्य़ाख्या की. 25 मिनट के भाषण के जरिए देश को 3 बड़ी बातें समझाईं. पहली बड़ी बात अपनी सरकार की नीति और नीयत को लेकर समझाई. दूसरी बड़ी बात देश के लोगों को सेलेक्टिव अप्रोच से लोकतंत्र पर चोट करने वालों से सावधान रहने की बताई और तीसरी बड़ी बात अपने विजन और मिशन को लेकर समझाई. आज नरेंद्र मोदी ने जो कहा, उसका सारांश यही है कि यूपी में जो कांग्रेस को दिखता है, वही राजस्थान में क्यों नहीं दिखा? मोदी ने मानवाधिकारों की फिलॉस्फी समझाते हुए वारदातों को सियासी चश्मे से देखने वालों पर बिना नाम लिए प्रहार किया. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

Speaking at an event to mark the 28th Founding Day of the National Human Rights Commission, Prime Minister Narendra Modi said that a 'selective' approach to human rights dents the country's image. The gist of what Narendra Modi said today is that why the Congress's approach in UP is not the same in Rajasthan? Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement