scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi's 2021: चुनाव से चुनौतियों तक कैसा रहा पीएम मोदी का साल 2021?

PM Modi's 2021: चुनाव से चुनौतियों तक कैसा रहा पीएम मोदी का साल 2021?

गुजर चुका समय इतिहास होता है. साल बीत रहा है और गुजर चुके समय में कुछ ऐतिहासिक हस्ताक्षर किए गए हैं. ये हस्ताक्षर ऐसे महारथियों के हैं जिन्होंने प्रतिकूल को अनूकुल बनाया, विपरीत धाराओं को ध्वस्थ कर के अपना विजय पथ बनाया. इन में सबसे पहले महारथी हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उनके देश सेवा के रथ की राह में 2021 ने बहुत रोड़े अटकाए जैसे कोरोना महामारी, वैक्सीन पर भ्रम, कई कानूनों पर भड़का आंदोलन, लेकिन उन्होंने इन रुकावटों से लड़ते हुए आगे की राह पकड़ी. चुनाव से चुनौतियों तक कैसा रहा पीएम मोदी का साल 2021? इन चुनौतियों से निपटने में कितने कामयाब रहे प्रधानमंत्री? जानने के लिए देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

The year 2021 seems to be so challenging for Prime Minister Narendra Modi facing. PM faced various challenges including the second Covid-19 wave that hit India with all its ferocity, rumors on vaccination, farmers' protest, losing West Bengal elections, etc. But PM Modi did not lag behind and faced all these challenges leading to victory. What is the performance of PM Modi in 2021? To know watch this special report.

Advertisement
Advertisement