लोकसभा और राज्यसभा में नरेंद्र मोदी ने 173 मिनट का भाषण दिया. 173 मिनट के भाषण से नरेंद्र मोदी ने इस साल देश के नौ राज्यों और 2024 के आम चुनाव को लेकर अपना ब्लूप्रिंट विपक्ष को समझा दिया. मोदी के 173 मिनट के भाषण का सारांश क्या है, खुद मोदी ने एक वाक्य में समझा दिया. वाक्य ये कि विपक्ष जितना कीचड़ उछालेगा, कमल उतना ही खिलता जाएगा.
Prime Minister Narendra Modi has targeted opposition over many things, but the only thing here is he didn't speak on the Adani controversy. While during his speech he ahs also cleared the picture of 2024 elections, Watch special report.