आज प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए,अपने मुद्दे बता दिए. मोदी ने 32मिनट के भाषण से एक साथ तीन मोर्चों को मैसेज दे दिया. 2022 से पहले मोदी का आज का भाषण अहम है. मोदी की भाषा,मोदी के वस्त्र, मोदी के सियासी अस्त्र...सबकुछ काशी में दिखा. प्रधानमंत्री आज अपने संसदीय क्षेत्र में थे,जो तस्वीरें सामने आई उन दृश्यों की परछाई 2022 तक नजर आई. काशी की धरती से नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 2022 का चुनावी एजेंडा सेट कर दिया. सरल शब्दों में कहें तो मोदी ने अपने संगठन,अपने वोटरों और विरोधियों को एक साथ सीधा संदेश दे दिया. किन मुद्दों पर लड़ेंगे, और किसके चेहरे पर लड़ेंगे, सबकुछ साफ कर दिया. आज स्पेशल रिपोर्ट में आपको दिखाएंगे कि 32 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने कैसे सेट किया 2022 का एजेंडा.